निर्गमन 12:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तुम बिन-खमीर की रोटी का त्योहार ज़रूर मनाया करना,+ क्योंकि इसी दिन मैं तुम लोगों की बड़ी भीड़* को मिस्र से निकालकर बाहर ले जानेवाला हूँ। तुम पीढ़ी-दर-पीढ़ी यह दिन मनाया करना। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है। लैव्यव्यवस्था 23:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसी महीने के 15वें दिन यहोवा के लिए बिन-खमीर की रोटी का त्योहार होगा।+ तुम्हें सात दिन तक बिन-खमीर की रोटी खानी होगी।+
17 तुम बिन-खमीर की रोटी का त्योहार ज़रूर मनाया करना,+ क्योंकि इसी दिन मैं तुम लोगों की बड़ी भीड़* को मिस्र से निकालकर बाहर ले जानेवाला हूँ। तुम पीढ़ी-दर-पीढ़ी यह दिन मनाया करना। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है।
6 इसी महीने के 15वें दिन यहोवा के लिए बिन-खमीर की रोटी का त्योहार होगा।+ तुम्हें सात दिन तक बिन-खमीर की रोटी खानी होगी।+