-
एज्रा 6:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 और यरूशलेम में उनके याजक स्वर्ग के परमेश्वर को होम-बलि चढ़ाने के लिए बैल,+ मेढ़ा,+ मेम्ना+ जो भी माँगें, वह उन्हें दिया जाए। इसके अलावा गेहूँ,+ नमक,+ दाख-मदिरा,+ तेल+ जो कुछ उन्हें चाहिए, वह हर दिन बिना नागा उन्हें दिया जाए 10 ताकि वे स्वर्ग के परमेश्वर को ऐसे चढ़ावे अर्पित करते रहें जिनसे वह खुश हो। और वे राजा और उसके बेटों की लंबी उम्र की दुआ माँगते रहें।+
-