-
नहेमायाह 9:32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 हे महान, शक्तिशाली और विस्मयकारी परमेश्वर, तू जो अपना करार पूरा करता है और अपने अटल प्यार का सबूत देता है,+ तुझसे बिनती है कि हमारे दुखों पर ध्यान दे, उन्हें हलका मत समझ। अश्शूर के राजाओं के दिनों से लेकर+ अब तक हम, हमारे राजा, हाकिम,+ याजक,+ भविष्यवक्ता+ और पुरखे, तेरे सभी लोग बहुत दुख झेलते आए हैं।
-