-
एज्रा 9:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 शाम को जब अनाज का चढ़ावा चढ़ाने का वक्त आया,+ तो मैं उन्हीं कपड़ों और बिन आस्तीन के चोगे में शोक की हालत से उठा। मैं अपने परमेश्वर यहोवा के सामने घुटनों के बल गिरा और हाथ फैलाकर 6 मैंने उससे कहा, “हे मेरे परमेश्वर, मैं इतना शर्मिंदा और लज्जित हूँ कि तुझसे बात करने की मुझमें हिम्मत नहीं। क्योंकि हमारे गुनाह बहुत बढ़ गए हैं और हमारा दोष बढ़ते-बढ़ते आसमान तक पहुँच गया है।+
-