-
दानियेल 4:34, 35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
34 “उस समय के आखिर में+ मैंने, नबूकदनेस्सर ने ऊपर स्वर्ग की ओर देखा और मेरा दिमाग दुरुस्त हो गया और मैंने परम-प्रधान परमेश्वर की तारीफ की, सदा तक रहनेवाले परमेश्वर की तारीफ और महिमा की, क्योंकि उसका राज सदा कायम रहनेवाला राज है और उसका राज पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहता है।+ 35 उसके सामने धरती के निवासी कुछ भी नहीं हैं। वह आकाश की सेना और धरती के निवासियों के साथ वही करता है जो उसकी मरज़ी के मुताबिक है। उसे कोई रोक नहीं सकता,*+ न ही उससे कह सकता है, ‘यह तूने क्या किया?’+
-