57 सुलैमान के सेवकों के ये बेटे लौटे:+ सोतै के बेटे, सोपेरेत के बेटे, परीदा के बेटे, 58 याला के बेटे, दरकोन के बेटे, गिद्देल के बेटे, 59 शपत्याह के बेटे, हत्तील के बेटे, पोकरेत-हसबायीम के बेटे और आमोन के बेटे। 60 मंदिर के सेवकों+ की और सुलैमान के सेवकों के बेटों की कुल गिनती 392 थी।