33 ये गायक थे जो लेवियों के पिताओं के घरानों के मुखिया थे। वे भवन के खानों* में रहते थे और उन्हें दूसरे कामों से छूट दी जाती थी, क्योंकि उन्हें जो काम सौंपा गया था उसमें दिन-रात लगे रहना उनकी ज़िम्मेदारी थी।
2ये लोग उनमें से हैं जिन्हें राजा नबूकदनेस्सर बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था+ और जो छूटकर वापस यरूशलेम और यहूदा में अपने-अपने शहर लौटे।+ पूरे प्रांत से ये लोग+