9सभी इसराएलियों के नाम उनके घरानों के मुताबिक वंशावली में लिखे गए थे। यह वंशावली इसराएल के राजाओं की किताब में लिखी है। यहूदा के लोग परमेश्वर के विश्वासयोग्य नहीं रहे इसलिए उन्हें बंदी बनाकर बैबिलोन ले जाया गया था।+
59 कुछ आदमी जो तेल-मेलह, तेल-हरशा, करूब, अद्दोन और इम्मेर से लौटे थे, वे यह साबित नहीं कर पाए कि वे इसराएली हैं और उनके पिता का कुल इसराएल से निकला है। वे थे,+