निर्गमन 28:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 तू न्याय के सीनेबंद में ऊरीम और तुम्मीम*+ रखना और जब भी हारून यहोवा के सामने आए तो ये उसके दिल पर हों। हारून जब भी इसराएलियों की खातिर यहोवा के फैसले जानने के लिए उसके सामने हाज़िर होगा तो उसके दिल पर परमेश्वर के फैसले जानने का यह ज़रिया हो। 1 शमूएल 28:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 शाऊल ने यहोवा से सलाह की,+ मगर यहोवा ने उसे कोई जवाब नहीं दिया, न तो सपनों के ज़रिए और न ही ऊरीम+ या भविष्यवक्ताओं के ज़रिए।
30 तू न्याय के सीनेबंद में ऊरीम और तुम्मीम*+ रखना और जब भी हारून यहोवा के सामने आए तो ये उसके दिल पर हों। हारून जब भी इसराएलियों की खातिर यहोवा के फैसले जानने के लिए उसके सामने हाज़िर होगा तो उसके दिल पर परमेश्वर के फैसले जानने का यह ज़रिया हो।
6 शाऊल ने यहोवा से सलाह की,+ मगर यहोवा ने उसे कोई जवाब नहीं दिया, न तो सपनों के ज़रिए और न ही ऊरीम+ या भविष्यवक्ताओं के ज़रिए।