-
एज्रा 2:68, 69पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
68 ये सारे लोग यरूशलेम में यहोवा के भवन की जगह पहुँचे। इनमें से कुछ लोगों ने, जो अपने पिता के कुल के मुखिया थे, सच्चे परमेश्वर के भवन के लिए अपनी तरफ से भेंट दीं+ ताकि भवन उसी जगह खड़ा किया जा सके।+ 69 वे जो कुछ दे सकते थे उन्होंने खज़ाने में जमा करवा दिया। उन्होंने 61,000 द्राख्मा* सोना, 5,000 मीना* चाँदी+ और याजकों के लिए 100 पोशाकें दीं।
-