38 दिन के वक्त यहोवा का बादल डेरे के ऊपर छाया रहता और रात को उसके ऊपर आग रहती थी। यह नज़ारा इसराएल के सारे घराने को पूरे सफर के दौरान दिखायी देता रहा।+
15 जिस दिन पवित्र डेरा यानी गवाही के संदूक का तंबू खड़ा किया गया था,+ उस दिन उसके ऊपर बादल आकर छा गया। मगर शाम को वह डेरे के ऊपर आग-सा दिखायी देने लगा और सुबह तक वैसा ही रहा।+