14 फिर ओस सूख गयी और वीराने की ज़मीन पर पपड़ीदार चीज़ रह गयी+ जो पाले की तरह महीन थी। 15 जब इसराएलियों ने उसे देखा तो वे एक-दूसरे से कहने लगे, “यह क्या है?” क्योंकि वे नहीं जानते थे कि वह क्या था। मूसा ने उन्हें बताया, “यह तुम्हारे लिए खाना है, यहोवा ने दिया है।+