48 यहोवा तुम्हारे खिलाफ दुश्मनों को भेजेगा और तुम भूखे-प्यासे,+ फटे-पुराने कपड़ों में और घोर तंगी झेलते हुए उनकी सेवा करोगे।+ परमेश्वर तब तक तुम्हारी गरदन पर लोहे का जुआ रखा रहेगा जब तक कि तुम्हें मिटा नहीं देता।
9 इस हालत में भी+ तूने हमें बेसहारा नहीं छोड़ा बल्कि अपने अटल प्यार का सबूत दिया और फारस के राजाओं को हम पर मेहरबान होने दिया।+ तूने हमारी मदद की ताकि हम तेरा भवन बनाएँ+ और उसके खंडहरों को दोबारा खड़ा करें। तूने यहूदा और यरूशलेम में हमारे लिए चारों तरफ हिफाज़त की* दीवार खड़ी की है।