-
1 इतिहास 9:10-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 याजकों में से ये थे: यदायाह, यहोयारीब, याकीन,+ 11 अजरयाह जो हिलकियाह का बेटा था और हिलकियाह मशुल्लाम का, मशुल्लाम सादोक का, सादोक मरायोत का और मरायोत अहीतूब का बेटा था, जो सच्चे परमेश्वर के भवन* में एक अगुवा था, 12 अदायाह जो यरोहाम का बेटा, पशहूर का पोता और मल्कियाह का परपोता था, मासै जो अदीएल का बेटा था और अदीएल यहजेरा का, यहजेरा मशुल्लाम का, मशुल्लाम मशिल्लेमीत का और मशिल्लेमीत इम्मेर का बेटा था, 13 और उन सबके भाई। वे 1,760 आदमी थे जो अपने-अपने पिता के घराने के मुखिया थे। वे बड़े ताकतवर और काबिल आदमी थे और सच्चे परमेश्वर के भवन में सेवा के लिए तैयार रहते थे।
-