नहेमायाह 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 उन्होंने बताया, “यहूदा प्रांत में रहनेवालों का बुरा हाल है। लोग उनका मज़ाक उड़ाते हैं, उनका अपमान करते हैं।+ यरूशलेम की शहरपनाह अब भी टूटी पड़ी है+ और उसके फाटक जो आग में फूँक दिए गए थे, वे वैसे-के-वैसे पड़े हैं।”+ विलापगीत 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है। विलापगीत 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उसके फाटक ज़मीन पर गिर पड़े हैं।+ उसने उसके बेड़े तोड़कर नाश कर दिए हैं। उसके राजा और हाकिम दूसरे राष्ट्रों में हैं।+ कानून* नाम की चीज़ नहीं रही, उसके भविष्यवक्ताओं को भी यहोवा से कोई दर्शन नहीं मिलता।+
3 उन्होंने बताया, “यहूदा प्रांत में रहनेवालों का बुरा हाल है। लोग उनका मज़ाक उड़ाते हैं, उनका अपमान करते हैं।+ यरूशलेम की शहरपनाह अब भी टूटी पड़ी है+ और उसके फाटक जो आग में फूँक दिए गए थे, वे वैसे-के-वैसे पड़े हैं।”+
4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है।
9 उसके फाटक ज़मीन पर गिर पड़े हैं।+ उसने उसके बेड़े तोड़कर नाश कर दिए हैं। उसके राजा और हाकिम दूसरे राष्ट्रों में हैं।+ कानून* नाम की चीज़ नहीं रही, उसके भविष्यवक्ताओं को भी यहोवा से कोई दर्शन नहीं मिलता।+