3 ये यहूदा ज़िले के उन मुखियाओं के नाम हैं, जो यरूशलेम में आकर बस गए। (बाकी इसराएली, याजक, लेवी, मंदिर के सेवक*+ और सुलैमान के सेवकों के बेटे*+ यहूदा में अपने-अपने शहरों में ही रहे, जो उन्हें दिए गए थे।+
11 और सरायाह। सरायाह हिलकियाह का बेटा था, हिलकियाह मशुल्लाम का, मशुल्लाम सादोक का, सादोक मरायोत का और मरायोत अहीतूब+ का बेटा था। अहीतूब सच्चे परमेश्वर के भवन* में एक अगुवा था।