-
नहेमायाह 2:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 मैंने राजा से एक और गुज़ारिश की, “हुज़ूर, मुझे महानदी के उस पार* के राज्यपालों के नाम खत दे+ कि वे मुझे अपने इलाके से होकर जाने दें और मैं सही-सलामत यहूदा पहुँच सकूँ। 8 मुझे शाही बाग के रखवाले आसाप के नाम भी एक खत दे ताकि वह मुझे लकड़ियाँ ले जाने दे और मैं ‘मंदिर के किले’+ के फाटक, शहरपनाह+ और अपने रहने के लिए घर बना सकूँ।” मेरा परमेश्वर मेरे साथ था इसलिए राजा ने मुझे वे खत दे दिए।+
-