36 इस तरह लूत की दोनों बेटियाँ अपने पिता से गर्भवती हुईं। 37 बड़ी लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम मोआब+ रखा। मोआब से वे लोग निकले जो आज मोआबी कहलाते हैं।+ 38 छोटी लड़की ने भी एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम बेन-अम्मी रखा। बेन-अम्मी से वे लोग निकले जो आज अम्मोनी+ कहलाते हैं।