-
एज्रा 10:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब याजक एज्रा ने उनसे कहा, “तुमने आस-पास के देशों की औरतों से शादी करके परमेश्वर के साथ विश्वासघात किया है।+ ऐसा करके तुमने इसराएल को और दोषी बना दिया है। 11 इसलिए अब अपने पुरखों के परमेश्वर यहोवा के सामने अपने पाप मान लो और उसकी मरज़ी के मुताबिक काम करो। आस-पास के देशों के लोगों से खुद को अलग करो और उन औरतों से भी जिनसे तुमने शादी की है।”+
-