3 जब भी लोग जानवरों की बलि चढ़ाते हैं, चाहे बैल की हो या भेड़ की, तो जानवर का कंधा, उसके जबड़े और उसका पेट याजक को दिया जाए। इन हिस्सों पर याजकों का हक होगा। 4 तुम अपने पहले फल में से अनाज, नयी दाख-मदिरा, तेल और अपनी भेड़ों का कतरा हुआ पहला ऊन उन्हें देना।+