14 अगर तुम यहोवा के लिए पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा देना चाहते हो तो अनाज के नए दाने लाकर देना। उन दानों को तुम आग में भूनना और दरदरा कूटकर उनका चढ़ावा चढ़ाना। यह पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा है।+ 15 तुम उस चढ़ावे पर तेल डालना और उसके ऊपर लोबान रखना। यह अनाज का चढ़ावा है।