4 मैंने अपने परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना की और हमारे पाप कबूल करते हुए कहा,
“हे सच्चे परमेश्वर यहोवा, तू महान और विस्मयकारी परमेश्वर है, अपना करार निभाता है और जो तुझसे प्यार करते हैं और तेरी आज्ञाएँ मानते हैं, उन्हें तू अपने अटल प्यार का सबूत देता है।+