-
एस्तेर 9:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 अब अदार* नाम के 12वें महीने का 13वाँ दिन आया।+ यह वही दिन था जब राजा का हुक्म और कानून लागू होना था+ और दुश्मन भी आस लगाए बैठे थे कि वे यहूदियों पर जीत हासिल कर लेंगे। मगर उलटा यहूदियों ने उन सब पर जीत हासिल कर ली जो उनसे नफरत करते थे।+ 2 उस दिन राजा अहश-वेरोश के सभी ज़िलों में+ रहनेवाले यहूदी अपने-अपने शहर में इकट्ठा हुए और उन लोगों को मारने के लिए तैयार हो गए जो उन्हें खत्म करना चाहते थे। एक भी दुश्मन उनके सामने टिक न सका क्योंकि लोगों में यहूदियों का खौफ समा गया था।+
-
-
एस्तेर 9:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 राजा के बाकी ज़िलों में रहनेवाले यहूदी भी इकट्ठा हुए और अपनी जान बचाने के लिए लड़े।+ उन्होंने अपने दुश्मनों का, उन 75,000 आदमियों का सफाया कर दिया+ जो उनसे नफरत करते थे। मगर लूट में उनकी कोई भी चीज़ नहीं ली। 17 यह अदार महीने का 13वाँ दिन था। और 14वें दिन उन्होंने आराम किया, बड़ी-बड़ी दावतें रखीं और खुशियाँ मनायीं।
-