एस्तेर 9:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 राजा के बाकी ज़िलों में रहनेवाले यहूदी भी इकट्ठा हुए और अपनी जान बचाने के लिए लड़े।+ उन्होंने अपने दुश्मनों का, उन 75,000 आदमियों का सफाया कर दिया+ जो उनसे नफरत करते थे। मगर लूट में उनकी कोई भी चीज़ नहीं ली।
16 राजा के बाकी ज़िलों में रहनेवाले यहूदी भी इकट्ठा हुए और अपनी जान बचाने के लिए लड़े।+ उन्होंने अपने दुश्मनों का, उन 75,000 आदमियों का सफाया कर दिया+ जो उनसे नफरत करते थे। मगर लूट में उनकी कोई भी चीज़ नहीं ली।