-
एस्तेर 4:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 जैसे ही मोर्दकै+ को इन बातों का पता चला,+ उसने मारे दुख के अपने कपड़े फाड़े और टाट ओढ़कर खुद पर राख डाली। वह शहर के बीचों-बीच गया और फूट-फूटकर रोने लगा। 2 इसी हाल में वह राजा के महल के फाटक पर आया। मगर वह फाटक के अंदर नहीं गया क्योंकि किसी को भी टाट ओढ़कर अंदर जाने की इजाज़त नहीं थी। 3 जिस-जिस ज़िले+ में राजा का हुक्म और फरमान सुनाया गया, वहाँ यहूदियों में बड़ा मातम छा गया। वे रो-रोकर और छाती पीट-पीटकर दुख मनाने लगे और उपवास करने लगे।+ कई यहूदी ज़मीन पर टाट बिछाकर और राख डालकर उस पर लेट गए।+
-