11 तब उनके पिता इसराएल ने उनसे कहा, “अगर ऐसी बात है, तो जाओ। साथ में उस आदमी के लिए कुछ तोहफे ले जाओ।+ इस देश की बढ़िया-बढ़िया चीज़ें अपनी बोरियों में ले लो: थोड़ा बलसाँ,+ थोड़ा शहद, सुगंधित गोंद, रालदार छाल,+ पिस्ता और बादाम।
2 वह एक बहुत बड़ा और शानदार कारवाँ लेकर यरूशलेम पहुँची।+ वह अपने साथ बलसाँ के तेल,+ भारी तादाद में सोने और अनमोल रत्नों से लदे ऊँट लायी। जब वह सुलैमान के पास आयी तो उसके मन में जितने भी सवाल थे, वे सब उसने राजा से पूछे।
13 हिजकियाह ने उन दूतों का स्वागत किया* और उन्हें अपना सारा खज़ाना दिखा दिया।+ उसने सारा सोना-चाँदी, बलसाँ का तेल, दूसरे किस्म के बेशकीमती तेल, हथियारों का भंडार और वह सारी चीज़ें दिखायीं जो उसके खज़ानों में थीं। उसके महल और पूरे राज्य में ऐसी एक भी चीज़ नहीं थी जो उसने उन्हें न दिखायी हो।