-
एस्तेर 3:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 महल के फाटक पर राजा के जितने भी सेवक थे, वे हामान के आगे झुकते थे और गिरकर उसे प्रणाम करते थे क्योंकि राजा का यही हुक्म था। लेकिन मोर्दकै ने हामान के आगे झुकने या गिरकर उसे प्रणाम करने से साफ इनकार कर दिया। 3 फाटक पर बैठनेवाले राजा के सेवकों ने मोर्दकै से पूछा, “तू राजा का हुक्म क्यों नहीं मानता?” 4 वे हर दिन उससे यही कहते रहे लेकिन मोर्दकै ने उनकी नहीं मानी। तब उन्होंने इस बारे में हामान को बताया। वे देखना चाहते थे कि मोर्दकै के इस व्यवहार को बरदाश्त किया जाएगा या नहीं+ क्योंकि मोर्दकै ने उन्हें बताया था कि वह एक यहूदी है।+
5 जब हामान ने देखा कि मोर्दकै उसके आगे झुकने और गिरकर उसे प्रणाम करने से इनकार कर रहा है, तो वह गुस्से से भर गया।+
-