अय्यूब 14:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तू मुझे पुकारेगा और मैं जवाब दूँगा,+ अपने हाथ की रचना को देखने के लिए तू तरसेगा। भजन 138:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा मेरी खातिर सारा काम पूरा करेगा। हे यहोवा, तेरा अटल प्यार सदा बना रहता है,+तू अपने हाथ की रचनाओं को छोड़ न देना।+ यशायाह 64:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर भी हे यहोवा, तू हमारा पिता है।+ हम मिट्टी के लोंदे हैं और तू हमारा कुम्हार* है,+हम सब तेरे हाथ के काम हैं।
8 यहोवा मेरी खातिर सारा काम पूरा करेगा। हे यहोवा, तेरा अटल प्यार सदा बना रहता है,+तू अपने हाथ की रचनाओं को छोड़ न देना।+
8 फिर भी हे यहोवा, तू हमारा पिता है।+ हम मिट्टी के लोंदे हैं और तू हमारा कुम्हार* है,+हम सब तेरे हाथ के काम हैं।