अय्यूब 7:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जैसे बादल छँटकर गायब हो जाता है,कब्र में जानेवाला भी वापस नहीं आता।+ भजन 115:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 जो मर गए हैं वे याह की तारीफ नहीं करते,+न ही वे करते हैं जो मौत की खामोशी में चले गए हैं।+ यशायाह 38:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मैंने कहा, “मैं याह,* हाँ, याह की मेहरबानी देखने के लिए ज़िंदा* नहीं रहूँगा,+ मैं इंसानों को फिर कभी नहीं देख पाऊँगा,क्योंकि मैं मरे हुओं में जा मिलूँगा।
11 मैंने कहा, “मैं याह,* हाँ, याह की मेहरबानी देखने के लिए ज़िंदा* नहीं रहूँगा,+ मैं इंसानों को फिर कभी नहीं देख पाऊँगा,क्योंकि मैं मरे हुओं में जा मिलूँगा।