अय्यूब 16:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 लोग मेरे खिलाफ अपना मुँह खोलते हैं,+थप्पड़ मारकर मेरी बेइज़्ज़ती करते हैं,भीड़ लगाकर मुझे घेर लेते हैं।+ अय्यूब 17:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 ठट्ठा करनेवाले मुझे चारों ओर से घेरे रहते हैं,+मैं देखता* रहता हूँ कि वे मुझसे कैसी दुश्मनी निकालते हैं। अय्यूब 30:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 अब वे लोग ही मेरी हँसी उड़ाते हैं,+जो उम्र में मुझसे छोटे हैं,जिनके पिताओं को मैं अपने कुत्तों के साथ भी न रखूँकि वे मेरी भेड़ों की रखवाली करें। भजन 22:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं: इब्रानियों 11:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 हाँ, कितने ऐसे थे जिनकी खिल्ली उड़ायी गयी और जिन्हें कोड़े लगाए गए। इतना ही नहीं, उन्हें ज़ंजीरों में बाँधा गया+ और कैद में डाला गया+ और इस तरह वे आज़माए गए।
10 लोग मेरे खिलाफ अपना मुँह खोलते हैं,+थप्पड़ मारकर मेरी बेइज़्ज़ती करते हैं,भीड़ लगाकर मुझे घेर लेते हैं।+
2 ठट्ठा करनेवाले मुझे चारों ओर से घेरे रहते हैं,+मैं देखता* रहता हूँ कि वे मुझसे कैसी दुश्मनी निकालते हैं।
30 अब वे लोग ही मेरी हँसी उड़ाते हैं,+जो उम्र में मुझसे छोटे हैं,जिनके पिताओं को मैं अपने कुत्तों के साथ भी न रखूँकि वे मेरी भेड़ों की रखवाली करें।
7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं:
36 हाँ, कितने ऐसे थे जिनकी खिल्ली उड़ायी गयी और जिन्हें कोड़े लगाए गए। इतना ही नहीं, उन्हें ज़ंजीरों में बाँधा गया+ और कैद में डाला गया+ और इस तरह वे आज़माए गए।