भजन 50:20, 21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तू बैठकर अपने ही भाई के खिलाफ बोलता है,+अपने सगे भाई की खामियाँ दूसरों को बताता है।* 21 जब तूने ये काम किए तो मैं चुप रहाऔर तूने सोच लिया कि मैं भी तेरे जैसा हूँ। मगर अब मैं तुझे सुधारने के लिए फटकारूँगा,तुझ पर मुकदमा करूँगा।+ याकूब 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 लेकिन अगर तुम भेदभाव करना नहीं छोड़ते+ तो तुम पाप कर रहे हो और यह नियम तुम्हें गुनहगार ठहराता है।+
20 तू बैठकर अपने ही भाई के खिलाफ बोलता है,+अपने सगे भाई की खामियाँ दूसरों को बताता है।* 21 जब तूने ये काम किए तो मैं चुप रहाऔर तूने सोच लिया कि मैं भी तेरे जैसा हूँ। मगर अब मैं तुझे सुधारने के लिए फटकारूँगा,तुझ पर मुकदमा करूँगा।+