अय्यूब 25:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 जब उसे चाँद की चाँदनी फीकी लगती है,आसमान के तारों में दोष नज़र आता है, 6 तो भला नश्वर इंसान जो एक इल्ली है,इंसान जो एक कीड़ा है,उसके सामने कैसे शुद्ध ठहर सकता है?” अय्यूब 42:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 जब यहोवा अय्यूब से बात कर चुका तो यहोवा ने तेमानी एलीपज से कहा, “तुझ पर और तेरे दोनों साथियों+ पर मेरा क्रोध भड़क उठा है। क्योंकि तुम लोगों ने मेरे बारे में सच नहीं कहा+ जबकि मेरे सेवक अय्यूब ने मेरे बारे में सच कहा।
5 जब उसे चाँद की चाँदनी फीकी लगती है,आसमान के तारों में दोष नज़र आता है, 6 तो भला नश्वर इंसान जो एक इल्ली है,इंसान जो एक कीड़ा है,उसके सामने कैसे शुद्ध ठहर सकता है?”
7 जब यहोवा अय्यूब से बात कर चुका तो यहोवा ने तेमानी एलीपज से कहा, “तुझ पर और तेरे दोनों साथियों+ पर मेरा क्रोध भड़क उठा है। क्योंकि तुम लोगों ने मेरे बारे में सच नहीं कहा+ जबकि मेरे सेवक अय्यूब ने मेरे बारे में सच कहा।