11 क्या बिना दलदल के सरकंडा बढ़ सकता है?
क्या बगैर पानी के नरकट बढ़ सकता है?
12 चाहे उसमें फूल आ रहे हों, चाहे उसे उखाड़ा न गया हो,
लेकिन वह बाकी पौधों से पहले मुरझा जाएगा।
13 परमेश्वर को भूलनेवाले का भी यही हाल होता है,
भक्तिहीन की आशा मिट जाती है।