भजन 58:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तब लोग कहेंगे, “नेक इंसान को ज़रूर इनाम मिलता है,+ दुनिया का न्याय करनेवाला एक परमेश्वर ज़रूर है।”+ मत्ती 7:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दोष लगाना बंद करो+ ताकि तुम पर भी दोष न लगाया जाए। रोमियों 14:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तू कौन होता है दूसरे के सेवक को दोषी ठहरानेवाला?+ वह खड़ा रहेगा या गिर जाएगा, इसका फैसला उसका मालिक करेगा।+ दरअसल, उसे खड़ा किया जाएगा क्योंकि यहोवा* उसे खड़ा कर सकता है। याकूब 4:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 कानून देनेवाला और न्यायी तो एक ही है,+ जो बचा भी सकता है और नाश भी कर सकता है।+ तो दूसरे को दोषी ठहरानेवाला तू कौन होता है?+
11 तब लोग कहेंगे, “नेक इंसान को ज़रूर इनाम मिलता है,+ दुनिया का न्याय करनेवाला एक परमेश्वर ज़रूर है।”+
4 तू कौन होता है दूसरे के सेवक को दोषी ठहरानेवाला?+ वह खड़ा रहेगा या गिर जाएगा, इसका फैसला उसका मालिक करेगा।+ दरअसल, उसे खड़ा किया जाएगा क्योंकि यहोवा* उसे खड़ा कर सकता है।
12 कानून देनेवाला और न्यायी तो एक ही है,+ जो बचा भी सकता है और नाश भी कर सकता है।+ तो दूसरे को दोषी ठहरानेवाला तू कौन होता है?+