अय्यूब 31:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 परमेश्वर चाहे तो मुझे खरे तराज़ू में तौल ले,+वह जान जाएगा कि मुझमें ज़रा भी दोष नहीं।+ भजन 17:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया।
3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया।