अय्यूब 9:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अपने हाथों से आसमान की चादर फैलाता है,+समुंदर की ऊँची-ऊँची लहरों+ पर डग भरता है। भजन 104:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तू रौशनी का ओढ़ना ओढ़े हुए है,+तूने आकाश को तंबू की तरह ताना है।+ यशायाह 42:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 जिसने आकाश को बनाया और उसे ताना है,+पृथ्वी और उस पर की सारी चीज़ें रची हैं,+जिसने उस पर रहनेवाले इंसानों को जीवन दिया है+और जीवन कायम रखने के लिए उन्हें साँसें दी हैं,+वह महान और सच्चा परमेश्वर यहोवा कहता है,
5 जिसने आकाश को बनाया और उसे ताना है,+पृथ्वी और उस पर की सारी चीज़ें रची हैं,+जिसने उस पर रहनेवाले इंसानों को जीवन दिया है+और जीवन कायम रखने के लिए उन्हें साँसें दी हैं,+वह महान और सच्चा परमेश्वर यहोवा कहता है,