20 हिजकियाह की ज़िंदगी की बाकी कहानी, उसके बड़े-बड़े कामों का और कैसे उसने कुंड+ और पानी की सुरंग बनवाकर शहर में पानी लाने का इंतज़ाम किया,+ उन सबका ब्यौरा यहूदा के राजाओं के इतिहास की किताब में लिखा है।
30 हिजकियाह ने ही गीहोन+ नदी का ऊपरी सोता बंद कर दिया+ और उसके पानी का रुख ऐसा मोड़ दिया कि वह सीधे दाविदपुर+ के पश्चिम की तरफ बहे। हिजकियाह अपने हर काम में कामयाब रहा था।