14 यहोवा ने मूसा से कहा, “अगर उसका पिता उसके मुँह पर थूकता तो क्या वह सात दिन तक अपमान नहीं सहती? उसे सात दिन तक छावनी के बाहर अकेले रहने दे।+ उसके बाद उसे वापस छावनी में लाया जा सकता है।”
9 तो उस विधवा को मुखियाओं के सामने उस आदमी के पास जाना चाहिए और उसके पैर से जूती उतार देनी चाहिए+ और उसके मुँह पर थूकना चाहिए और यह कहना चाहिए, ‘जो कोई अपने भाई का वंश चलाने से इनकार कर देता है, उसके साथ यही सलूक किया जाए।’