अय्यूब 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अय्यूब राख पर बैठ गया+ और उसने अपना शरीर खुजाने के लिए मिट्टी के टूटे बरतन का एक टुकड़ा लिया। अय्यूब 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 वे सात दिन और सात रात, उसके पास ज़मीन पर बैठे रहे। मगर उन तीनों में से किसी ने अय्यूब से कुछ नहीं कहा क्योंकि वे देख सकते थे कि वह दुख से बेहाल है।+ अय्यूब 7:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 जब मैं लेटता हूँ तो सोचता हूँ, ‘न जाने सुबह कब होगी!’+ पर रात है कि कटती नहीं, भोर तक मैं करवटें बदलता रहता हूँ।
13 वे सात दिन और सात रात, उसके पास ज़मीन पर बैठे रहे। मगर उन तीनों में से किसी ने अय्यूब से कुछ नहीं कहा क्योंकि वे देख सकते थे कि वह दुख से बेहाल है।+
4 जब मैं लेटता हूँ तो सोचता हूँ, ‘न जाने सुबह कब होगी!’+ पर रात है कि कटती नहीं, भोर तक मैं करवटें बदलता रहता हूँ।