भजन 146:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसकी भी साँस* निकल जाती है और वह मिट्टी में मिल जाता है,+उसी दिन उसके सारे विचार मिट जाते हैं।+ सभोपदेशक 9:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तू जो भी करे उसे जी-जान से कर क्योंकि कब्र* में जहाँ तू जानेवाला है वहाँ न कोई काम है, न सोच-विचार, न ज्ञान, न ही बुद्धि।+ यशायाह 57:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 57 नेक जन मिट गया है,पर किसी को इसकी परवाह नहीं। वफादार लोग छीन लिए गए हैं,*+पर कोई नहीं सोचता कि नेक जन को मुसीबतों ने* छीन लिया है। 2 अब उसे चैन मिला है। जितने भी सीधाई से चलते हैं, उन्हें अपने बिस्तर पर* आराम मिला है।
10 तू जो भी करे उसे जी-जान से कर क्योंकि कब्र* में जहाँ तू जानेवाला है वहाँ न कोई काम है, न सोच-विचार, न ज्ञान, न ही बुद्धि।+
57 नेक जन मिट गया है,पर किसी को इसकी परवाह नहीं। वफादार लोग छीन लिए गए हैं,*+पर कोई नहीं सोचता कि नेक जन को मुसीबतों ने* छीन लिया है। 2 अब उसे चैन मिला है। जितने भी सीधाई से चलते हैं, उन्हें अपने बिस्तर पर* आराम मिला है।