26 उसके खज़ाने को घोर अंधकार खा जाएगा,
वह उस आग में भस्म हो जाएगा जिसे किसी ने हवा न दी हो,
उसके डेरे में बचे हुओं पर आफत आ पड़ेगी।
27 स्वर्ग उसके गुनाहों का खुलासा करेगा,
धरती उसके खिलाफ गवाही देगी,
28 बाढ़ आकर उसका घर बहा ले जाएगी।
हाँ, परमेश्वर के क्रोध के दिन एक बड़ा सैलाब आएगा।
29 दुष्टों को परमेश्वर की तरफ से यही फल मिलेगा,
परमेश्वर ने उनके लिए यही विरासत ठहरायी है।”