अय्यूब 34:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 परमेश्वर बड़े-बड़े हाकिमों का पक्ष नहीं लेता,वह अमीर-गरीब में कोई भेद नहीं करता+क्योंकि वे सब उसी के हाथ के काम हैं।+ नीतिवचन 14:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 जो दीन-दुखियों को ठगता है, वह उनके बनानेवाले का अपमान करता है,+लेकिन जो गरीब पर दया करता है वह परमेश्वर की महिमा करता है।+ नीतिवचन 22:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अमीर और गरीब में एक बात मिलती-जुलती है,* दोनों को यहोवा ने रचा है।+ मलाकी 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 “क्या हम सबका एक ही पिता नहीं?+ क्या एक ही परमेश्वर ने हमारी सृष्टि नहीं की? तो फिर हम एक-दूसरे के साथ विश्वासघात क्यों कर रहे हैं,+ अपने पुरखों का करार क्यों तोड़ रहे हैं?
19 परमेश्वर बड़े-बड़े हाकिमों का पक्ष नहीं लेता,वह अमीर-गरीब में कोई भेद नहीं करता+क्योंकि वे सब उसी के हाथ के काम हैं।+
31 जो दीन-दुखियों को ठगता है, वह उनके बनानेवाले का अपमान करता है,+लेकिन जो गरीब पर दया करता है वह परमेश्वर की महिमा करता है।+
10 “क्या हम सबका एक ही पिता नहीं?+ क्या एक ही परमेश्वर ने हमारी सृष्टि नहीं की? तो फिर हम एक-दूसरे के साथ विश्वासघात क्यों कर रहे हैं,+ अपने पुरखों का करार क्यों तोड़ रहे हैं?