उत्पत्ति 18:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 देखो, तुम अपने दास के यहाँ मेहमान हो, मैं तुम्हें खाना खाए बगैर नहीं जाने दूँगा। मैं जाकर तुम्हारे लिए थोड़ी रोटियाँ लाता हूँ ताकि तुम खाकर तरो-ताज़ा हो जाओ।”* उन्होंने कहा, “ठीक है, जैसी तेरी मरज़ी।” रोमियों 12:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 पवित्र जनों की ज़रूरतें पूरी करने में हाथ बँटाओ।+ मेहमान-नवाज़ी करने की आदत डालो।+
5 देखो, तुम अपने दास के यहाँ मेहमान हो, मैं तुम्हें खाना खाए बगैर नहीं जाने दूँगा। मैं जाकर तुम्हारे लिए थोड़ी रोटियाँ लाता हूँ ताकि तुम खाकर तरो-ताज़ा हो जाओ।”* उन्होंने कहा, “ठीक है, जैसी तेरी मरज़ी।”