-
उत्पत्ति 20:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 तब सच्चे परमेश्वर ने सपने में उससे कहा, “मैं जानता हूँ कि तूने जो भी किया साफ मन से किया। इसलिए मैंने तुझे रोक लिया कि तू मेरे खिलाफ कोई पाप न करे। और तुझे सारा को छूने तक नहीं दिया। 7 अब उस आदमी की पत्नी उसे लौटा दे क्योंकि वह एक भविष्यवक्ता है,+ वह तेरे लिए मिन्नत करेगा,+ तभी तू जीवित रहेगा। लेकिन अगर तू उसे न लौटाए, तो जान ले कि तू ज़रूर मर जाएगा और तेरे साथ-साथ तेरे सब लोग मर जाएँगे।”
-
-
मत्ती 27:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 इतना ही नहीं, जब वह न्याय-आसन पर बैठा हुआ था, तो उसकी पत्नी ने उसके पास यह संदेश भेजा, “तू उस नेक इंसान के मामले में दखल मत देना, क्योंकि उसकी वजह से मुझे एक डरावना सपना आया और आज मैं बहुत परेशान हूँ।”
-