30 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘इसराएल के घराने के लोगो, मैं तुममें से हरेक का फैसला उसके चालचलन के मुताबिक करूँगा।+ इसलिए तुम अपने सारे बुरे काम करना छोड़ दो और पलटकर लौट आओ ताकि तुम्हारे बुरे काम तुम्हारे लिए ठोकर की वजह बनकर तुम्हें दोषी न ठहराएँ।