1 राजा 18:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 इस बीच आसमान काले बादलों से ढक गया, तेज़ हवाएँ चलने लगीं और मूसलाधार बारिश होने लगी।+ अहाब रथ पर सवार होकर यिजरेल की तरफ भागता गया।+ अय्यूब 36:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 क्या कोई आसमान में फैले बादलों को समझ सकता है?उसके डेरे में होनेवाली गड़गड़ाहट को जान सकता है?+ अय्यूब 36:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 इन्हीं से वह लोगों की ज़िंदगी कायम रखता है,*उन्हें बहुतायत में खाना देता है।+ अय्यूब 38:25-27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 किसने तेज़ बारिश के लिए आसमान में नहर खोदी है?गरजते बादलों के लिए बरसने का रास्ता तैयार किया है?+26 ताकि सुनसान, वीरान जगहों मेंजहाँ कोई इंसान नहीं रहता, बौछार हो,+27 उजड़ी, बंजर ज़मीन की प्यास बुझेऔर हरी-हरी घास उग आए।+ याकूब 5:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 एलियाह भी हमारी तरह एक इंसान था, जिसमें हमारे जैसी भावनाएँ थीं। फिर भी जब उसने दिलो-जान से प्रार्थना की कि बारिश न हो, तो देश में साढ़े तीन साल तक बारिश नहीं हुई।+ 18 और जब उसने फिर प्रार्थना की, तो आकाश से बारिश हुई और धरती ने अपनी पैदावार दी।+
45 इस बीच आसमान काले बादलों से ढक गया, तेज़ हवाएँ चलने लगीं और मूसलाधार बारिश होने लगी।+ अहाब रथ पर सवार होकर यिजरेल की तरफ भागता गया।+
25 किसने तेज़ बारिश के लिए आसमान में नहर खोदी है?गरजते बादलों के लिए बरसने का रास्ता तैयार किया है?+26 ताकि सुनसान, वीरान जगहों मेंजहाँ कोई इंसान नहीं रहता, बौछार हो,+27 उजड़ी, बंजर ज़मीन की प्यास बुझेऔर हरी-हरी घास उग आए।+
17 एलियाह भी हमारी तरह एक इंसान था, जिसमें हमारे जैसी भावनाएँ थीं। फिर भी जब उसने दिलो-जान से प्रार्थना की कि बारिश न हो, तो देश में साढ़े तीन साल तक बारिश नहीं हुई।+ 18 और जब उसने फिर प्रार्थना की, तो आकाश से बारिश हुई और धरती ने अपनी पैदावार दी।+