अय्यूब 7:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मेरे दिन जुलाहे के करघे से भी तेज़ दौड़ रहे हैं,+वे बिन आशा के यूँ ही खत्म हो जाएँगे।+ 7 हे परमेश्वर ध्यान दे, मेरी ज़िंदगी पल-भर की है,*+मेरी आँखें खुशियों* के लिए तरस जाएँगी। भजन 103:15, 16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 जहाँ तक नश्वर इंसान की बात है,उसका वजूद घास की तरह है,+वह मैदान के फूल की तरह खिलता है।+ 16 मगर जब तेज़ हवा चलती है, तो वह नाश हो जाता है,मानो वह कभी था ही नहीं।*
6 मेरे दिन जुलाहे के करघे से भी तेज़ दौड़ रहे हैं,+वे बिन आशा के यूँ ही खत्म हो जाएँगे।+ 7 हे परमेश्वर ध्यान दे, मेरी ज़िंदगी पल-भर की है,*+मेरी आँखें खुशियों* के लिए तरस जाएँगी।
15 जहाँ तक नश्वर इंसान की बात है,उसका वजूद घास की तरह है,+वह मैदान के फूल की तरह खिलता है।+ 16 मगर जब तेज़ हवा चलती है, तो वह नाश हो जाता है,मानो वह कभी था ही नहीं।*