व्यवस्थाविवरण 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 देखो, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा आकाश का मालिक है, ऊँचे-से-ऊँचा आकाश और धरती और जो कुछ उसमें है सब उसी का है।+ भजन 24:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 धरती और उसकी हर चीज़ यहोवा की है,+उपजाऊ ज़मीन और इस पर रहनेवाले उसके हैं। भजन 50:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अगर मैं भूखा होता, तो भी तुझसे नहीं कहता,क्योंकि उपजाऊ ज़मीन और उसकी हर चीज़ मेरी है।+ 1 कुरिंथियों 10:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 इसलिए कि “धरती और उसकी हर चीज़ यहोवा* की है।”+
14 देखो, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा आकाश का मालिक है, ऊँचे-से-ऊँचा आकाश और धरती और जो कुछ उसमें है सब उसी का है।+