46 इसके बाद रिबका इसहाक से बार-बार कहती रही, “इन हित्ती लड़कियों की वजह से मुझे ज़िंदगी से नफरत हो गयी है।+ अब अगर याकूब भी इस देश की हित्ती लड़कियों में से किसी को ले आया तो मुझसे बरदाश्त नहीं होगा, मेरा मर जाना ही बेहतर होगा।”+
4 वह एक दिन का सफर तय करके वीराने में गया और वहाँ एक झाड़ी के नीचे बैठ गया और उसने परमेश्वर से मौत माँगी। उसने कहा, “हे यहोवा, अब मुझसे और बरदाश्त नहीं होता! तू मेरी जान ले ले+ क्योंकि मैं अपने पुरखों से कुछ बढ़कर नहीं हूँ।”