अय्यूब 34:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 परमेश्वर इंसान के चालचलन को देखता रहता है,+उसके एक-एक कदम पर उसकी नज़र रहती है। नीतिवचन 5:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इंसान की राहें यहोवा की आँखों से छिपी नहीं हैं,वह उसके हर कदम को जाँचता है।+ यिर्मयाह 16:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 क्योंकि मेरी आँखें उनका एक-एक काम* देख रही हैं। वे मुझसे नहीं छिपे हैं,न ही उनका गुनाह मेरी नज़रों से छिपा है। इब्रानियों 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+ 1 पतरस 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 क्योंकि यहोवा* की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्नतें सुनते हैं।+ मगर यहोवा* बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।”+
17 क्योंकि मेरी आँखें उनका एक-एक काम* देख रही हैं। वे मुझसे नहीं छिपे हैं,न ही उनका गुनाह मेरी नज़रों से छिपा है।
13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+
12 क्योंकि यहोवा* की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्नतें सुनते हैं।+ मगर यहोवा* बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।”+